
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
शासकीय महाविद्यालय लवन में पण्डित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो गई हैं। प्राचार्य एवम् वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष डॉ जय नारायण केशरवानी ने बताया कि तीन वर्षों बाद हो रही ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं जो कि स्नातक के विद्यार्थियों के लिये अभिनव अनुभूति है। विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप शांतिपूर्ण एवम् अनुशासित माहौल में तीन पालियों में परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के 531, द्वितीय पाली में वाणिज्य के 156 तथा तृतीय पाली में कला संकाय के 834, कुल 1521 नियमित एवम् अमहाविद्यालयीन परीक्षार्थी परीक्षार्थी में सम्मिलित हो रहे हैं। विधार्थियों के लिए कोविड 19 मानक संचालन प्रक्रिया तथा मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। शासकीय महाविद्यालय लवन के परीक्षा केंद्र में उक्त परीक्षाऐं 25 मई 2023 तक जारी रहेंगी।