
हरियाणा के अंबाला में पति की हरकतों से तंग आई महिला ने पुलिस को शिकायत सौंप न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने कहा कि उसके पति का पड़ोसन के अफेयर चल रहा है। सारी-सारी रात सोता नहीं है। मुझे और बच्चों को समय नहीं देता है।
नहाते और टॉयलेट जाते हुए भी अपना मोबाइल साथ ले जाता है। इसलिए उसके पति के मोबाइल की जांच कराई जाए कि किस-किस से बात करता है।
उसका पति सुबह 5 बजे मंदिर जाकर सेवा करने का नाटक करता है। जब भी लड़ाई होती है तो बोलता है कि अपने घर चली जा।
11 साल पहले की थी लव मैरिज
सेक्टर-8 निवासी महिला ने बताया कि 11 साल पहले अतुल नागी ने उसके साथ लव मैरिज की थी। शादी के बाद उनके 2 बच्चे हैं, लेकिन पिछले 3 साल से उसका पति उसके साथ ठीक नहीं रह रहा। हमेशा लड़ाई-झगड़ा करता है। यही नहीं, अलग कमरे में सोता है और वॉट्सऐप पर सारी रात ऑनलाइन रहता है। जब भी फोन करो तो बिजी आता है।
पति का पड़ोसन के साथ चक्कर
महिला ने बताया कि उसका पति उसे कभी अपना फोन देखने भी नहीं देता। रात को अपने तकिए के नीचे छुपा कर सोता है। यही नहीं, सुबह जब भी टॉयलेट या नहाने के लिए जाता है तो तब भी अपने साथ लेकर जाता है। पीड़िता ने बताया कि बच्चों और उसे बिल्कुल भी समय नहीं देता है। आरोप लगाए कि उसके पति का उनकी पड़ोसन के साथ चक्कर चला हुआ है। मार्केट में वह उक्त लड़की के मिलता है।
रातभर वॉट्सऐप पर रहता है ऑनलाइन
पीड़िता ने बताया कि बह 4-5 बजे भी देख लो तो वॉट्सऐप पर ऑनलाइन रहता है। घर में 9-10 बजे घर आता है और खाना खाकर सोने के लिए अपने कमरे में चला जाता है। उसके पति के पास 2 मोबाइल नंबर है, लेकिन दूसरा किसी को पता नहीं कि क्या नंबर है। उसने पुलिस से मांग की है कि उसके पति के मोबाइल की जांच कराई जाए।
6 माह से बच्चे के स्कूल की नहीं भरी फीस
महिला ने बताया कि पिछले 6 माह से बेटे के स्कूल की फीस नहीं भरी है और उसका पति बोला है कि फीस देने के लिए अपने पापा को बोल दे। आरोपी बार-बार बोलता है कि अपना हिस्सा और सोना ले। महिला ने बताया कि उसके पापा ने 2 साल से उसे दुकान लेकर दी हुई है। दुकान में डेढ़ लाख रुपए का स्पेयर पार्ट भी डाल कर दिया हुआ है। उसे नहीं पता कि कितनी कमाई होती है और कहां जाती है।