
यूवाओ के लिए प्रेरणा स्त्रोत है सुनील लेंध्रा:- सुमीत शर्मा
समर्थको के साथ जन्मदिन पर निवास स्थान पर दी बधाई
रायगढ़ :- भाजपा जिला शहर महामंत्री सुमीत शर्मा अपने समर्थको के साथ युथ आइकॉन सुनील लेंध्रा के जन्मदिवस पर उनके निवास स्थान पहुंचे और केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी सुनील लेंध्रा के जन्मदिन पर बधाई देते हुए सुमीत शर्मा ने उन्हें यूवाओ के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया l उनकी सादगी समाज व राजनीति के लिए पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाती है l भाजपा महामंत्री ने कहा सुनील भईया की शालीनता विनम्रता राजनीति से जुड़े यूवाओ के लिए भी एक मिशाल है l सामाजिक कार्यों में योगदान हेतु उनके उदार हृदय की सराहना भी की l आम जनता में उनकी लोकप्रियता दिल से है l इस दौरान युवा मोर्चा अध्यक्ष मितेश शर्मा, मंडल मंत्री भाजपा गोलू यादव, सांसद प्रतिनिधि शिवम आचार्य, विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी निकुंज शर्मा, कुंदन दीवान, श्रीअंश ठाकरे, रूपेश खरे, दीपक बानी, लोकेश चोहान, अभिषेक चौहान, सास्वत पंडा, रोशन महंत, सन्नी दास, कमलेश साहू, ऋषि पाल मौजूद रहे l