
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जोबरो के ग्राम करमागढ़ में जंगली भालूओ के बाउंड्री लाइन के फेसिंग तार मेंं फस जाने के कारण सुबह एक की मौत दूसरे भालू को वन विभाग द्वारा रेसक्यू कर सकुशल निकाला गया। तमनार क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि कर्मागढ़ में जंगली जानवर भालू गांव के तरफ रात को अपने भोजन के लिए विचरण करने आए थे, वापस लौटते समय अचानक वन विभाग द्वारा लगाए गए पशुओं की रोकथाम हेतु बाऊंड्री तार मेंं दो भालू फंस गए थे। जिसे ग्रामवासीयों ने सुबह देखा तो वन विभाग तमनार को सूचना दिया फिर रेसक्यू टीम द्वारा सफलतम प्रयास कर दो भालू में से एक को बचा पाए एक की मृत्यु हो गई। दूसरा को निकाल कर पुनः जंगल में छोड़ दिया।














