
ब्रेकिंग न्यूज…..युवक ने बरगद के पेड़ पर लगाई फासी कारण अज्ञात मौके पर पहुची पुलिस….
स्थान= तमनार (रायगढ़)
रिपोर्टर = सुनील बेहरा
मोबाईल नम्बर= 7898831331
तमनार ब्लाक के थाना पूंजीपथरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बड़गांव के एक 20 वर्षीय युवक ने बरगद के पेड़ पर फांसी लगाकर कर अज्ञात कारणों खुदकुशी की मृतक- जितेन्द्र कंवर, पिता -भागीरथी कंवर मौके वारदात पर पूंजीपथरा पुलिस पहुंचकर शव को उतार के पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की विवेचना जारी है।