नज़र का धागा बना मौत की वजह, खेलते खेलते मासूम बच्ची की चली गई जान….

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में एक मासूम बच्‍ची के गले में बंधा नजर का धागा उसके लिए मौत का कारण बन गया। खेलते वक्‍त उसे इस धागे से फांसी लग गई, आनन-फानन में बच्‍ची को अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

देहात थाना पुलिस के मुताबिक मामला शहर से लगे पोआमा का है। यहां रहने वाले सुनील अहिरवार की 9 वर्षीय बच्ची सिमरन अहिरवार अपने घर में ही कुछ बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी हाथों से धागे में उंगली फंसा कर उसने गांठ लगा ली, ऐसे में धागा गले में इस कदर फंसा कि उसका दम घुट गया और वो बेसुध हो गई, तत्काल परिजनों ने उसे गंभीर हालत में छिंदवाड़ा के जिला अस्‍पताल में एडमिट कराया, जहां डाक्टरों से बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। घटना के बाद परिजन सदमे में हैं और रो-रो कर बुरा हाल है।

बता दें कि सिमरन अहिरवार के साथ कुछ बच्चे भी खेल रहे थे तभी अचानक उसे नजर वाले धागे से गला फंस गया और वह बेचैन सी होने लगी तत्काल बच्चों ने इसकी जानकारी सिमरन के परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। धागा इतना टाइट हो गया था कि 9 साल की मासूम बच्ची का दम घुट गया था।

घटना के बाद परिजनों का जहां रो-रो कर बुरा हाल है वही मासूम बच्ची के अंतिम संस्कार में गांव के काफी लोगों ने एकत्रित होकर नम आंखों से विदाई दी। सुनील अहिरवार के दो बच्चे थे एक बेटी और एक बेटा था बेटे की मौत के बाद उसके 5 साल के मासूम बच्चे ने उसे अग्नि दी, उस समय वह भी बेसुध होकर गिर पड़ा। फिलहाल पूरा परिवार सदमे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button