
बरमकेला।ब्लॉक मुख्यालय एवं नगर पंचायत बरमकेला में ब्यवसायिक गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन हेतु तथा आम जन की सुविधा एवं हित में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की बरमकेला में शाखा खोलने की मांग चेम्बर ऑफ़ कामर्स इकाई बरमकेला के अध्यक्ष रतन शर्मा द्वारा की गई है।
इस सम्बन्ध में चेम्बर अध्यक्ष श्री शर्मा ने केंद्रीय वित्त मंत्री सम्मानीय श्रीमती निर्मला सीतारमण,भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर सहित सम्बंधित बैंक के उच्चाधिकारियों एवं सक्षम जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर इसके लिए सबका ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलम्ब बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बरमकेला में शाखा खोलवाने का आग्रह किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बरमकेला ब्लॉक ही नही अपितु ओड़िसा के लोगो का ब्यवसायिक केंद्र बिंदु होने के साथ साथ यहा 30 से अधिक क्रेशर व् 30 राईस मिल के साथ प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण जगह है।ऐसे में यहाँ उक्त बैंक की जरूरत महसूस करते हुए शाखा खोलने की मांग होती रही है।यहाँ बैंक द्वारा खाता खोलने के लिए दो बार शिविर भी लगाई जा चुकी है जिसमे लोगो ने उत्साह के साथ खाता खुलवाये।ऐसे स्थिति में सारे परिस्थितियों का आकलन करने से यहॉ एक और बैंक की आवश्कता है।जिसे देखते हुए जनहित और सार्वजनिक हित के लिए सदैव समर्पित चेम्बर ऑफ़ कामर्स इकाई के अध्यक्ष रतन शर्मा ने यह मांग उठाई है।जिसकी आम जनता में खूब सराहना हो रही है।अब बैंक खोलने की दिशा में गम्भीरतापूर्वक विचार करने की जरूरत है।



