
ABVP कार्यकर्ता सौरभ नामदेव के नेतृत्व में युवाओँ ने किया रक्तदान
आज हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में रायगढ सेवा भारती के केंद्र में युवाओं ने भारी संख्या में रक्तदान किया लगभग 25 युवाओँ ने किया रक्तदान किया आज हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर रायगढ में युवाओं द्वारा समाज मे रक्तदान को लेकर जागरूकता लाने और हिंदू नववर्ष पर किसी जरूरतमंद की सहायता करने के उद्देश्य से सेवा भारती के केंद्र में रक्तदान के शिविर आयोजित किया गया जिसमें बढ़ चढ़ कर युवा रक्तदान के लिए आगे आये और साथ ही अपने से जुड़े हुए लोगो को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किये खास बात ये रही कि पूरे शिविर अधिकतर युवा कॉलेज के छात्र थे जिनमें रक्तदान को लेकर जबरदस्त जागरूकता देखी जा सकती है बहुत से युवाओं ने पहली बार रक्दान किया उनका कहना था दान करके वह बहुत ही अच्छा अनुभव कर रहे है।



