
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बजट में कुछ भी ऐसा प्रावधान जिसे तारीफ किया जाए
शहर सरकार के नुमाइंदे भी इस बजट से खुश नहीं
तो वहीं विपक्ष ने निगम को ठन ठन गोपाल कंगाल कहते हुए बजट को खोखला बताया और शहर वासियों को चकमा देने और गुमराह करने वाला बजट करार दिया कहा बेहद निराशाजनक बजट जगदीश
रायगढ़ नगर निगम शहर सरकार ने कल 228 करोड़ का बजट पेश किया सरकार ने इस बजट को शहर वासियों की जन हितैषी बताया शहर सरकार बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट में सभी वर्गों की लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नए प्रावधान रखे गए हैं वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए यह बजट पेश किया गया महिला सशक्तिकरण की प्रतीक शहर सरकार की 6वी महापौर ने अपने कार्यकाल का यह चौथा बजट पेश किया हालांकि शहर सरकार ने इस बजट को एक बेहतर बजट बताते हुए शहरवासियों के लिए लाभप्रद बताया और सदन में महापौर बजट भाषण में कहा कि हमारी सरकार ने सभी लगभग घोषणाओं को पूरा करने का प्रयास किया है और यह बजट रायगढ़ शहर की आम जनता ओं के लिए एक बेहतर बजट है मैं स्वयं महिला महापौर हूं मेरे बजट में महिलाओं को बेहतर स्थान दिया गया है और उनके लिए हर संभव नए प्रयासों को स्थान देते हुए बजट तैयार किया गया है हालांकि इस बजट को भाजपा ने और विपक्ष के सभी पार्षदों ने निराशाजनक बताया दरअसल शहर सरकार ने कई घोषणाएं की है लेकिन वह घोषणाओं का एक भी कार्य अगर धरातल पर दिख जाए तो बजट सार्थक है किंतु यह बजट पूरी तरीके से गुमराह करने वाली है यह बजट कहने को तो 228 करोड से अधिक का है लेकिन यह अंदर से पूरी तरीके से खोखला है यह कॉपी पेस्ट बजट शहरवासियों को केवल गुमराह करने के लिए है इस बजट में प्रावधान रखे तो गए हैं लेकिन जो पिछले बजट में जो प्रावधान रखे गए थे वह काम पूरे नहीं हो पाए हैं और ना ही शुरू हो पाए हैं यह सरकार ने अपने घोषणापत्र में जो वादे किए थे पहले वही वादे पूरी कर ले उसके बाद बजट में प्रावधान रखें नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने तो यहां तक कह दिया कि वह सरकार को एक श्वेत पत्र जारी कर देना चाहिए क्योंकि शहर सरकार कोई भी काम करने में सक्षम है नहीं भाजपा नेताओं ने शहर सरकार को कंगाल बताया और कहा कि इस बजट को हम बर्खास्त करते हैं और वह स्वयं अपने बहुमत से बजट को पास करा लें इस बजट का ना तो हम समर्थन करेंगे और ना ही यह बजट भाषण को सुनेंगे महापौर के बजट का इतना विरोध बहुत दिनों बाद देखने को मिला विपक्ष के पार्षदों ने बताया कि इस बजट में एक भी प्रावधान उचित नहीं है क्योंकि पिछले बजट में जो प्रावधान रखे गए थे वह काम अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं ऐसे में यह खोखला बजट केवल और केवल शहर के आम जनता को चकमा देने के लिए हैं और गुमराह करने के लिए है विपक्ष ने कई मुद्दे रखे और कई कामों का जिक्र किया जिसमें शहर सरकार ने जवाब देने से बचने लगे नेता प्रतिपक्ष ने अपने भाषण में कहा कि कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल का निर्माण करना था यह घोषणा शहर सरकार अपने घोषणापत्र में किए थे उस वादा का क्या हुआ वह घोषणा भी गायब है और वह कार्य भी गायब है शहर सरकार अपने कार्यकाल में एक भी विकास कार्य नहीं की है यह बजट खोखला बजट है शहर सरकार बजट के माध्यम से शहर वासियों को गुमराह कर चकमा दे रही है ऐसी कई ऐसे मुद्दे हैं जिसको लेकर भाजपा ने शहर सरकार को घेरने का पूरा कोशिश किया विपक्ष ने विपक्षी धर्म का पालन किया
अतः शहर सरकार ने अपने जवाब में उत्तर देते हुए कहा आइए नजर डालते हैं इन कार्यों पर जिन कार्यों को शहर सरकार ने कहा कि यह प्रक्रियाधीन है डालिए एक नजर


बजट पर एक नजर
1 शहर के रोड निर्माण हेतु 50 करोड़
- शहर के आर सी सी नाला, नाली, पुल, पुलिया हेतु 10 करोड़
- शहर के विभिन्न वार्डो में सामुदायिक भवन हेतु 3 करोड़
- रामपुर डम्पिंग यार्ड में पार्क विकास हेतु 3 करोड़
- शहर के मुक्तिधामों के जीर्णोद्वार हेतु 1 करोड़
- शहर के नागरिकों के सुविधा के लिये 02 नग शव वाहन व 02 नग डीप फ्रीजर हेतु 25 लाख
- ट्रासर्पोट नगर बस स्टैण्ड जीर्णोद्वार हेतु 2 करोड़
- शहर के खेल मैदानों के जीर्णोद्वार हेतु 1 करोड़
- शहर के तालाबों के सौन्दर्यीकरण हेतु 2 करोड़
- शहर के बेरोजगार युवाओं के लिये मुख्यमंत्री स्वावलंबन दुकान हेतु 1 करोड़
- शहर में नये खम्भों पर लाईट हेतु 46 लाख
- शहर में महिलाओं के लिये 5 नग पिंक टायलेट
- मेट्रो सीटी के तर्ज पर शहर में 3 नगर शौचालयों का निर्माण
- अर्बन कॉटेज एंड सर्विस इन्डस्ट्रीज पार्क – 200.00 (दो करोड़)
- रायगढ़ शहर के सड़कों का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण 700.00 (सात करोड़)
- शहर के मार्केट एरिया में सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाया जाना
यह ब्यूरा शहर सरकार ने दिया है हालांकि देखना दिलचस्प है कि इसमें कितने कार्य हुए और उसकी क्या स्थिति है