
रायगढ़
विकास अधिकारी दीपक कछवाहा के अधीन इंश्योरेंस एडवाइजर खेलकुमार पटेल के द्वारा मात्र 3 माह से भी कम समय में एमडीआरटी- यूएस की उपलब्धि हासिल करने में सफलता प्राप्त किया है। एमडीआरटी- यूएसए बीमा के क्षेत्र की सबसे बड़ी पदवी मानी जाती है। इस कैलेंडर वर्ष 2023 में बिलासपुर डिविजन के तीसरे और रायगढ़ शाखा के प्रथम एमडीआरटी- यूएसए की पदवी हासिल किया।
खेल कुमार पटेल के द्वारा महज 3 माह से भी कम समय में एमडीआरटी के लक्ष्य को हासिल करने में सफलता प्राप्त किया है। इस मौके पर रायगढ़ शाखा के ब्रांच मैनेजर ए बी मंडल ने पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया। इस दौरान सहायक शाखा प्रबंधक पंकज दुबे और अजय यादव साथ ही पूरे शाखा के अधिकारी कर्मचारी और साथीगण की मौजूदगी में ऐतिहासिक वा गौरवमयी तरीके से सम्मानित किया गया। खेल कुमार पटेल रायगढ़ शाखा में युवा विकास अधिकारी दीपक कछवाहा के कुशल मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय पदवी एमडीआरटी- यूएसए की पात्रता हासिल किया। भारतीय जीवन बीमा निगम बीमा के क्षेत्र का एक जाना माना ब्रांड है लोगों को एलआईसी पर भरोसा होता है और इसमें इन्वेस्ट कर न सिर्फ परिवार को सुरक्षा देते हैं बल्कि छोटी छोटी बचत कर एक बड़ी राशि मेक्योरिटी के तौर पर प्राप्त करते हैं। टैक्स बचत में भी एलआईसी की पॉलिसी ली जाती है। दीपक कछवाहा की टीम के अहम सदस्य पत्रकारिता से बीमा व्यवसाय में कूदे शमशाद अहमद भी मौजूद रहे और उन्होंने भी खेल कुमार पटेल को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।
डीओ दीपक कच्छवाहा की कम समय में बड़ी उपलब्धि/-

बता दें की दीपक कछवाहा बतौर विकास अधिकारी के तौर पर बेहद ही कम समय में क्षेत्र में ख्याति प्राप्त किया। दीपक कछवाहा बतौर विकास अधिकारी के तौर पर प्रथम नियुक्ति पत्थलगांव में साल 2016 से शुरुवात किया तीन साल पत्थलगांव में सेवा देने के बाद नवंबर 2019 में रायगढ़ स्थांतरित हो कर आए। रायगढ़ शाखा में आने के बाद बहुत की कम समय में उन्होंने सर्वाधिक अभिकर्ताओं की नियुक्ति करने वाले विकास अधिकारी बने। और इसके बाद एक के बाद एक उपलब्धि हासिल किया। उन्होंने 2021 और 22 में दो नए एमडीआरटी- यूएसए अभिकर्ता बनाया। इसके बाद 2023 में पुनः महज 85 दिनों में एक नए एमडीआरटी- यूएसए अभिकर्ता बनाया। उनकी इस उपलब्धि से रायगढ़ शाखा ही नहीं बल्कि बिलासपुर डिविजन में एक कीर्तिमान स्थापित किया।
उपलब्धि पर शाखा व डिविजन के अधिकारियों ने दी बधाई/-
रायगढ़ शाखा के युवा विकास अधिकारी की इस उपलब्धि से रायगढ़ शाखा सहित डिविजन के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया। बता दें की विकास अधिकारी दीपक कछवाहा के कुशल मार्गदर्शन में महज 85 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय पदवी एमडीआरटी- यूएसए की पदवी हासिल करने वाले डिविजन के तीसरे और रायगढ़ शाखा के पहले विकास अधिकारी बनने पर शाखा कार्यालय में हर्ष व्याप्त है।
एमडीआरटी- यूएसए बीमा के क्षेत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि/-
एमडीआरटी- यूएसए बीमा के क्षेत्र की विश्व की सबसे बड़ी पदवी है। एमडीआरटी- यूएसए (मिलियन डॉलर राउंड टेबल यूएसए) की पात्रता हासिल करने वाले अभिकर्ताओं को वैश्विक स्तर पर सम्मानित किया जाता है । रायगढ़ शाखा के प्रथम एमडीआरटी- यूएसए खेल कुमार पटेल को जुन 2024 में वेनकोवर, ब्रिटिश कोलंबिया,कनाडा के ऐतिहासिक सम्मानीय कांफ्रेंस में जाने का अवसर मिला है। यह रायगढ़ जिला के लिए एक गौरवशाली उपलब्धि है। बता दें की खेल कुमार पटेल रायगढ़ के एक छोटे से गांव बरलिया से निकल कर विश्व के क्षितिज पर अपना नाम अंकित कराकर शहर को गौरांवित किया है।