सिंहदेव मुख्यमंत्री होते तो नियमितीकरण कर देते पूरा विश्वास था,भूपेश नेतृत्व सरकार की वादाखिलाफी पर अनियमित कर्मचारियों का अर्धनग्न धरना एवम मुख्यमंत्री निवास घेराव 22 अप्रैल को:-छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा


आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर(छ.ग.)
रायपुर। छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं ने आज रायपुर स्थित कलेक्टरेट गार्डन में बैठक रखी तथा मीडिया को 22 अप्रैल को भूपेश सरकार की वादाखिलाफी को लेकर नवा रायपुर माना तूता धरना स्थल मैदान में अर्धनग्न धरना प्रर्दशन और मुख्यमंत्री निवास घेराव की सूचना दी है।
छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने कहा कि हम आवेदन निवेदन तो काफी वर्षों से कर रहे हैं आज साढ़े 4 वर्ष हो गए लेकिन माननीय मुख्यमंत्री जी के पास हमसे मिलने का समय नही है,अब कर्मचारी के पास केवल आंदोलन का ही रास्ता बचता है।हमने अनेक माध्यम से मुख्यमंत्री जी से बात करने, निवेदन करने की कोशिश की है जो मांगों को 10 दिन में पूरा करने का वादा था वो आज साढ़े 4 वर्षों में भी पूरी नही की गई है। सरकार के अंतिम बजट मे भी अनियमित कर्मचारीयों के लिए भी कोई बातें नही रखी गई, जिससे प्रदेश के लाखों कर्मचारी आहत हैं और अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
54 संगठन के अनियमित कर्मचारी उपस्थित रहेंगे:
प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने कहा कि हम लोग भी कर्मचारी हैं सब समझते हैं और एक संवैधानिक स्थिति के अंदर रहकर आंदोलन करते हैं और 22 अप्रैल को अब हमने एक आंदोलन करने का फैसला लिया है जिसमे हमारे जितने भी अनियमित साथी हैं वो अर्धनग्न होकर के धरना प्रर्दशन और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सरकार से आवेदन निवेदन करेंगे कि अब बहुत हो गया 6,7 महिने बाकी है अब तो कीजिए।जो प्रदेश के हमारे लाखों कर्मचारी हैं उनकी पीड़ा को सुनिए इसी उद्देश्य से हम यह आंदोलन करेंगे और शासन, प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं।हमे अभी भी उम्मीद है कि हमारी पीड़ा को समझा जाएगा और मांगों को पूरा किया जाएगा।इस आंदोलन में करीब 54 संगठन के अनियमित कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
सिंहदेव मुख्यमंत्री होते तो हमारी मांगे जरूर पूर्ण हो जाती पूरा विश्वास था:
मीटर रीडर संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवलाल पाटले का कहना है कि हम लोग पिछले 15 से 20 सालों से काम कर रहे हैं और हमारा मानदेय भी इतना कम है कि रोजी रोटी, परिवार चलाना भी ठीक तरह से नही हो पा रहा है जबकि वर्तमान में महंगाई कितनी चल रही है। बीजेपी शासन में भी हमने धरना प्रदर्शन किया था तथा वर्तमान में टी एस सिंहदेव ने भी घोषणा पत्र में आश्वाशन दिया था तथा मुख्यमंत्री को चिट्ठी भी लिखी थी की हमने घोषणा पत्र में मांग पूरा करने का वादा किया था तो उसे पूरा कर देना चाहिए।लेकिन भूपेश सरकार ने साढ़े 4 वर्ष बीतने के बाद भी मांगें पूरी नही कि है।लेकिन अगर टी एस सिंहदेव मुख्यमंत्री रहते तो हो सकता था हमारी मांगे पूरी कर दी जाती।
कलेक्टोरेट परिसर के गार्डन में अनियमित कर्मचारी मोर्चा के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू के साथ सरगुजा, बस्तर तथा अन्य क्षेत्रों के कर्मचारी भी मौजूद रहे तथा 22 अप्रैल शनिवार को नवा रायपुर स्थित माना तूता धरना स्थल पर अर्धनग्न धरना प्रर्दशन तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निवास के घेराव की सूचना दी है।https://youtu.be/qmBO3urTwFQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button