बिलासपुर तखतपुर संवाददाता संतोष ठाकुर की रिपोर्ट सृजन एंड केयर हॉस्पिटल तखतपुर ने सदैव सार्वजनिक पहल और सामुदायिक सेवा में मदद करने में हमेशा अग्रणी रहा है। इस परंपरा को जारी रखते हुए, संस्थान द्वारा रविवार को निःशुल्क नेत्र एवं स्त्री रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
हॉस्पिटल परिसर में आयोजित शिविर में मुफ्त नेत्र रोग चिकित्सा परामर्श, नेत्र की अत्याधुनिक मशीन द्वारा जांच, जांच पश्चात् आंखों के चश्में के लिए नंबर प्रदान करना और स्त्री रोगों से संबंधित चिकित्सा परामर्श शामिल था। साथ ही सभी मरीजों की निःशुल्क शुगर एवं बीपी की भी जांच की गई।
चिकित्सको की टीम में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मानसी क्षेत्रपाल (एम.बी.बी.एस., डी.ओ.एम.एस., फेको सर्जन, भेंगापन विशेषज्ञ), स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उज्जवला कराडे (एम.बी.बी.एस., डी.जी.ओ., डी.एन.बी) के साथ – साथ डॉ. एस. कश्यप, डॉ. अवधेश साहू, डॉ. प्रशांत गुप्ता, नर्स और तकनीशियन शामिल थे।
153 रोगियों को मूल्यांकन पश्चात् सलाह और परामर्श दिया गया। जिसमें बुजुर्ग, मध्यम आयु वर्ग के महिला – पुरुष और छोटे बच्चे सभी शिविर का हिस्सा थे। हॉस्पिटल के डायरेक्टर दीपक वैष्णव द्वारा बताया गया की शिविर की सफलता और क्षेत्र की जरूरत को ध्यान में रखते हुवे। हॉस्पिटल आगे भी इस तरह के आयोजन करता रहेगा। इससे पहले भी हॉस्पिटल के द्वारा ग्राम पंचायत बेलपान, मेले में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था।