
सब्जी बिक्रेताओं के दुकान पर फिर चला निगम का बुलडोजर.., नगर निगम के द्वारा लाखों खर्च कर मोदीनगर में बना हुआ सेड अब मानसिक रोगी और शराब पीने वाले के लिए काम आ रहा है
रायगढ़! शहर के स्टेडियम और बोइरदादर के बिच मुख्य सड़क के किनारे सब्जी बिक्रेता पिछले कई वर्षो से सब्जी का व्यवसाय करते है, जिन्हे अचानक बिना किसी प्रकार के सुचना दिए रायगढ़ नगर निगम के कर्मचारीयों ने बोलडोजर लेकर पहुँच गए और किसी को कोई मौका दिए करवाई प्रारम्भ कर दिया
नगर निगम के कर्मचारियों का कहना है कि सब्जी विक्रेताओं के लिए मोदीनगर में सेट बना हुआ है और कई बार इन लोगों को बोला गया है कि वही दुकान जाकर लगाएं लेकिन यह लोग भी नहीं सुनते
आप का बता दे की फुटकर सब्जी बिक्रेता के मुताबिक उनकी सभी दुकाने सड़क या किसी भी तरह से आने जाने वालो के लिए कोई बाधा या रुकावट नहीं है फिर भी निगम द्वारा उन्हें जबरन वहा से दुकान लगाने पर रोक लगा रहा है, सब्जी बिक्रेता रमेश देवांगन ने बताया की कोविड के समय सभी सब्जी बिक्रेता से सफाई के नाम से पैसा भी लिटा जाता था और उन्हें यहाँ दुकान लगाने के लिए बोला जाता था की तुम लोग यही दुकान लगाओ लेकिन अब अचानक से निगम का बुलडोजर आया और आंधी की तरह उनकी दुकाने उड़ा लगाया! अब रोज कमाने खाने वाले करीब सब्जी बिक्रीताओं अपने दुख दर्द की पीड़ा से राहत पाने जाएँ तो जाएँ कहा! और जहां नगर निगम सब्जी बेचने के लिए भेज रही है वहां किसी भी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं नहीं है खरीदार वहां तक पहुंचते ही नहीं है तों हम लोगों को जाने से क्या फायदा
वही नगर निगम के मोदीनगर में नगर निगम के द्वारा बनाया गया सेड के पास पानी बिजली के अलावा अन्य बुनियादी सुविधाएं भी नहीं है और सब्जी खरीदार वहां तक पहुंचते भी नहीं है तो निगम का लाखों के खर्च से बनाया हुआ सेड अब मानसिक रोगियों और शराब पीने वाले लोगों का ही काम आ रहा है
