ग्राम बिरनपुर में हत्या की घटना को लेकर बेमेतरा सहित पूरा छत्तीसगढ़ बंद सफल रहा

आप की आवाज
बेमेतरा डेस्क
*ग्राम बिरनपुर में हत्या की घटना को लेकर बेमेतरा सहित पूरा छत्तीसगढ़ बंद सफल रहा*
बेमेतरा=ग्राम बिरनपुर में भुनेश्वर साहू की हत्या के विरोध में आज बेमेतरा के साथ पूरा छत्तीसगढ़ बंद का समर्थन मिला शिवसेना बजरंगदल एवं विश्व हिंदू परिषद के तत्वधान में शुभह  7 बजे से बेमेतरा शांतिपूर्ण ढंग से समाचार लिखे जाने तक बंद रहा सुबह घड़ी चौक में 10:00 से 11:30 तक शांतिपूर्ण ढंग से चक्का जाम किया गया  कहीं भी कोई  अप्रिय वारदात की सूचना नहीं मिली शासकीय ऑफिस, स्कूल बैंक मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी दुकाने बंद रही । इस हत्याकांड  मैं संलग्न 11 आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया एवम बाकी आरोपियों की जांच की जा रही है । इस संबंध में बेमेतरा एसपी ई कल्याण ऐलीसेला ने कहा कि बंद के दौरान कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई बंद शांति पूर्ण  रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button