
धमतरी में शुक्रवार की रात एक ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मृतक योगेश नेताम पेशे से ऑटो चालक था और उसकी शहर के कुछ युवकों से आपसी रंजिश थी। पहले भी इनके बीच मारपीट की घटना हो चुकी थी। बीती रात नौ बजे फिर से दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। 10 से 15 युवकों ने योगेश पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, शराब दुकान महिमासागर वार्ड के पास मकेश्वर वार्ड स्थित ऑडिटोरियम के पीछे रहने वाला युवक योगेश नेताम का किसी बात को लेकर किसी बदमाश के साथ विवाद हो गया था। इसके बाद बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उनमें हाथापाई हो गई। किसी तरह योगेश नेताम वहां से निकल गया। लेकिन पीछा करते युवकों का एक गुट कारगिल उद्यान के पास आ पहुंचा।