
नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को ई-मेल के जरिए बम होने की धमकी मिली है। दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि जांच चल रही है। मौके पर दिल्ली पुलिस समेत अन्य टीम मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार, डीपीएस मथुरा रोड में बम की कॉल मिलने से हड़कंप मच गया। ईमेल से बम रखे होने की जानकारी दी गई है। स्कूल प्रशासन की ओर से 8:10 पर पीसीआर कॉल के जरिए स्कूल में बम होने की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर रवाना हो गई। दो हफ्ते पहले भी साउथ दिल्ली के एक स्कूल में इस तरह की कॉल मिली थी। लेकिन अभी तक उस मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ खाली हैं।