प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम का राजीव में हुआ भव्य आतीशी स्वागत

छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296

गरियाबंद। जिले के विंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर जाते वक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व कोण्ड़ागांव विधायक मोहन मरकाम का बस स्टैंड राजिम के पं. सुंदरलाल शर्मा चौंक में राजिम विधानसभा के कांग्रेस जनो द्वारा आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। राजिम चौंक मे संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान मरकाम ने वरिष्ठ कांग्रेस जनो से कुशलक्षेम जानने के साथ ही जिले व ब्लाक के पार्टी
गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेकर मिशन 2023 के लिए जमीनी स्तर पर जुटने का आव्हान कार्यकर्ताओं से किया ।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व कांकेर जिला प्रभारी पियुष कोसरे जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर (ग्रामीण) के पूर्व महामंत्री डेकेश्वर (डीके) ठाकुर, गरियाबंद जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बैशाखू राम साहू, पूर्व उपाध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास्तव, एल्डरमैन ताराचंद मेघवानी,नगर पंचायत राजिम- फिंगेश्वर के पूर्व अध्यक्ष द्वय अनिल चंद्राकर, कालूराम ध्रुव, पूर्व जनपद अध्यक्ष जितेंद्र साहू, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव जितेंद्र ठाकुर, पार्षद सुनीता श्रीवास, कांग्रेस नेता डॉ.दिलीप साहू , जनपद सदस्य अर्चना साहू, बलवंत शिंदे, राम नारायण साहू, शब्बीर खान, रमेश वर्मा, देवेंद्र साहू, असमन भारती, सोहन साहू, विप्लव शर्मा, गणेश साहू, लीला राम सेन, शंकर यादव, बल्लू यादव, प्रकाश साहू, युकां नेता विवेक शर्मा, आकाश शर्मा, शंकर राजपूत, राज नारायण शर्मा, संदीप तिवारी, सुनील भट्ट, संजय देवले, लोकेश मानिकपुरी, जगदीश साहू, सनत विश्वकर्मा, सेन,अनसुईया यादव, मीरा ध्रुव, चंपा ध्रुव, रामेश्वरी यादव, माधुरी निर्मलकर, सरिता श्रीवास, गुंजा सोनी ,मानसी महाडिक, बलराम साहू, चुनेश निर्मलकर सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *