
जशपुर जिला अंतर्गत नगर पंचायत बगीचा के एक युवक जो कि इकलौते लड़का है ना ही पिता का साया है और ना ही किसी और का है सिर्फ एक मां है। इस लड़के को दिनांक 03 मई 2023 को तीन लोगों ने बेवजह लाठी डंडे से मारपीट किया। गंभीर चोट आने की वजह से युवक को रांची के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। चूंकि परिवार गरीबी से जूझ रहा है और इतने बड़े अस्पताल में इलाज कराना मुनासिब नहीं है। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सहयोग राशि की अपील की इस अपील को पढ़ते ही नगर के लोग अपना सहयोग राशि प्रदान कर रहे हैं ताकि युवक की जान बचाई जा सके। आज 1 दिन में लगभग ₹300000 की सहयोग राशि सभी ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से मिलजुल कर प्रदान की है। हालांकि मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
आपको बता दें कि बगीचा जिला जशपुर छत्तीसगढ़ के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कियोस्क शाखा के एक कर्मचारी नीरज जायसवाल / स्वर्गीय राजकुमार जायसवाल कार्यरत थे जिनसे जाने अंजाने में 03/05/2023 को पांच हजार रुपए की राशि रजीना कुजूर के खाते में कियोस्क कर्मचारी नीरज जायसवाल के द्वारा जमा किया गया व गलती से पांच हजार की राशि पुनः कियोस्क कर्मचारी नीरज जायसवाल के द्वारा रजीना कुजूर को दिया गया जिसे कियोस्क कर्मचारी गलती से दिए हुए राशि को मांगने रजीना कुजूर के घर अपने मित्र सूरज के साथ पहुंचे और रजीना कुजूर घर पर नहीं मिली तो उनके परिजनों से पूछा तो उनके परिजन एवं वहां मौजूद लोगो ने उसे बंधी बना कर लात घुशो व डंडो से पिटाई करने लगे उसी बीच उसका मित्र सूरज किसी तरह से जान बचा कर वहा से भाग कर नीरज जायसवाल के परिजनों को सूचित किया, जब तक परिजन पहुंचे तब तक नीरज जायसवाल बेहोशी के हालत में मिला । जिसे तुरंत उसके उपचार के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया पर वहा से उसे रेफर किया गया व अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया पर अगले दिन पुनः वहां से भी रांची के राज अस्पताल में रेफर कर दिया गया और अभी नीरज जायसवाल राज हॉस्पिटल के वेंटिलेटर पर मौत से लड़ रहे है । नीरज जायसवाल अपने परिवार के इकलौते लड़के है ना ही तो पिता का साया है ना ही किसी और की है सिर्फ एक मां है जो की काफी परेशान है चुकी रांची के अस्पताल में एक दिन का खर्चा लाखो में आ रहा है इसलिए एक मां हम सब से मदद मांग रहीं है आइए हम सब मिल कर एक मां के लाल इकलौते बच्चे की मदद करें इससे अच्छा दान और क्या होगा किसी भी व्यक्ति के लिए की व किसी मां के सपूत के जान की रक्षा में अपना योगदान करे।
आपके सब के सहयोग के लिए धन्यवाद 🙏🙏
खाता क्रमांक- 33481483113 sbi
खाता धारक का नाम- Rohit Jaiswal
फोन पे नंबर- 7999546876