
जशपुर जिला के विकासखंड बगीचा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा के नेतृत्व में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर रौनी, सेक्टर पंडरापाठ बगीचा में उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान हेतु विशेष स्वस्थ्य शिविर एवम सास बहू सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस शिविर में कुल 21 गर्भवती महिला 12 सास 07 मितानिन उपस्थित हुए, कुल 05 उच्च जोखिम वाले गर्भवती महिलाएं मिली जिनको डॉ अंकिता नेहा मिंज के द्वारा उचित सलाह व मार्गदर्शन दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा के बीपीएम सूर्य रत्न गुप्ता के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य समझाइस, परिवार नियोजन का उपयोग तथा दो बच्चों के बीच अंतर तथा उच्च जोखिम क्या होता है और उसके नुकसान क्या है बताया गया।