शा.उ.मा.वि. तमनार में राजेश कुमार पटनायक बने प्रभारी प्राचार्य

तमनार 12.5.2023 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तमनार के शिक्षक राजेश कुमार पटनायक ने तमनार विकास खण्ड मे सी.एस.सी,बी.आर.सी.सी ओ,तृतीय कर्मचारी संघ जिला उपाध्यक्ष के पद के साथ-साथ स्काउट गाईड प्रभारी रहते 41 बच्चों को राज्यपाल पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। 40 बच्चों को पंचमढ़ी भ्रमण खेल प्रभारी विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद को एतिहासिक रुप दिये सभी के सहयोग से पंचायत युवा कल्याण विभाग का नोडल अधिकारी के पद में रहकर तमनार में जिम स्थापित किया गया बाडी-बिल्डिंग संघ का अध्यक्ष पद का कुशल निर्वहन करते कुंजेमुरा हूंकराडीपा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का ऐतिहासिक आयोजन किया गया। इन्होंने लगातार चार वर्ष से वृक्षारोपण का कार्य ग्राम देवगाॕव स्थित तुर्री बाग में 200 वृक्ष वन समिति अध्यक्ष ,धरम वीर साव,स्कूल के बच्चों के सहयोग से हरियाली लाने का सराहनीय प्रयास किया गया है।इन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तमनार में अध्ययन कर वहीं शिक्षक के रूप पदस्थ होकर 1 मई 2023 को प्रभारी प्राचार्य के पद ग्रहण किया।इनके पद ग्रहण करने पर शाला विकास समिति व विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button