चिरायु टीम ने आंगनबाड़ी केन्द्र बरटोली के बच्चों का किया स्वास्थ्य जांच
केन्द्र में अनुपस्थित पाये जाने पर आंगनबाड़ी सहायिका को नोटिस जारी
जशपुरनगर 16 मई 2023/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिरायु टीम के द्वारा आज आंगनबाड़ी केन्द्र बरटोली सेक्टर इचकेला परियोजना में 0-6 वर्ष के आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों को स्वास्थ्य जांच किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती धर्मी सिंह केन्द्र में उपस्थित थी।
महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती अमृता बाई को बिना सूचना के केन्द्र में अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है तथा सहायिका श्रीमती अमृता बाई का एक दिवस का मानदेय काटे जाने का आदेश जारी किया गया।
ज्ञात हो की लापरवाही बरते जाने पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके पूर्व 4 कार्यकर्ता, सहायिका को पद से पृथक किया जा चुका है।