
छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र= 8815207296
महासमुंद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झलप में प्रसूति माताओं की हाल जानने छत्तीसगढ़ शाकंभरी सेवा संस्थान के संस्थापक समाजसेवी मनोज पटेल ने माताओं से भेंट कर नए मेहमान की बधाई दी। सभी नवजात शिशुओं के परिजनों से मुलाकात कर मच्छरदानी देकर नवजात बच्चों के लिए भगवान से स्वस्थ रहने प्रार्थना की गर्भवती महिलाएं मंजू ध्रुव ग्राम घोच किरण यादव खुशरूपाली, राजकुमारी ग्राम आखरामाण जिसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर सुभाष पटेल, सुमित्रा नर्स, सुखटेल नर्स गज्जू ध्रुव उपाध्यक्ष युवा प्रभाग झलप, इंडियन रेड क्रॉस संरक्षक सदस्य समाजसेवी मनोज पटेल उपस्थित रहे।