यूटीडी अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं छात्र प्रतिनिधियों के द्वारा मुख्य सेमेस्टर परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं की कॉपियों काे रिव्यू कराने एवं छात्रों को प्रति दिखाने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपा, ज्ञात हो कि छात्र-छात्राएं काफी समय से परीक्षा नियंत्रक एवं कुलसचिव दफ्तर के लगातार परिक्रमा कर रहे हैं परंतु उनकी समस्याओं को कमेटी बनाने का हवाला देते हुए सही निराकरण नहीं किया जा रहा है, इसलिए छात्रों ने आखिर में विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेई से मुलाकात कर जल्द छात्र-छात्राओं को राहत देने की मांग, उक्त को ध्यान रखते हुए कुलपति ने आश्वस्त किया कि दो तीन दिवस के भीतर कमेटी के निर्णय आने के पश्चात उत्तर पुस्तिका की पुनः जांच करा छात्र हित में कार्रवाई की जाएगी, साथ ही एग्जाम फॉर्म पोर्टल में त्रुटियों का मुद्दा भी छात्रों ने रखा, इस दौरान विशेष रूप से छात्र प्रतिनिधि सूरज सिंह राजपूत, अखिल शर्मा, नीरज यादव, सुर्या शर्मा, कुणाल मिश्रा, स्वप्निल पांडेय, यश अवस्थी, हर्ष जायसवाल,आयुषी, एलिशा, अंजलि, ब्लेसिंग, डेविड, सुधांशु व अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
मुख्य सेमेस्टर परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं ने आज विश्वविद्यालय के कुलपति को घेरा, कॉपियों को रिव्यु कराने की मांग की























Leave a Reply