
निगम अमला ने रामायण महोत्सव स्थल के साथ नियमित सफाई पर भी रखी सफाई व्यवस्था दुरुस्थ
आयोजन समापन पश्चात प्रातः से आरम्भ हुई सफाई कार्य


रायगढ़ जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन एवं नगर निगम आयुक्त संबित मिश्रा के निर्देशानुसार शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है वही विगत दिनों त्रि दिवसीय राष्ट्रीय रामायण महोत्सव आयोजन हेतु स्वास्थ्य अमला की टीम शहर के प्रमुख चौक चौराहे आयोजन स्थल तो सफाई कर ही रही थी नियमित सफाई भी प्रभावित नहीं हुई साथ ही आयोजन की समाप्ति पश्चात रामलीला मैदान घड़ी चौक शक्ति गुड़ी चौके हंडी चौक आदि स्थलों को त्वरित सफाई कराया गया ।
रायगढ़ शहर को स्वच्छ रखने हेतु निगम अमला की टीम प्रतिदिन प्रातः से ही वार्ड वाइज सफाई का कार्य करते हैं स्वच्छता दीदी अपने रिक्शा के साथ विसिल बजाते हुए घर-घर दस्तक देते हैं और घर का गीला सूखा कचरा ले जाकर वर्मी कंपोस्टिंग खाद हेतु उपयोग करते हैं वहीं नाला और नालियों की सफाई हेतु सफाई गैंग सफाई संसाधनों के साथ लगातार बड़े छोटे नालों का सफाई कर रहे हैं ताकि जलभराव की स्थिति ना हो कलेक्टर एवं निगम आयुक्त के निर्देशानुसार शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है रामलीला मैदान में होने वाले रामायण महोत्सव समापन पश्चात नगर निगम की टीम सुबह से सफाई व्यवस्था एवं और अवरुद्ध मार्गो से आवक जावक की व्यवस्था बना रहे हैं इतने बड़े आयोजन के दौरान नगर निगम के समस्त विभाग अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते नजर आए सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए श्री मिश्रा ने बस स्टैंड रेलवे स्टेशन प्रमुख चौक चौराहे आयोजन स्थल आदि स्थानों पर स्वास्थ्य की टीम मुस्तैद कर रखे थे प्रातः आयुक्त के निरीक्षण दौरान समस्त चौक चौराहे साफ एवं स्वच्छ दिखाई दे रहे थे निगम आयुक्त ने शहरवासियों से अपील किया की शहर को स्वच्छ रखने की सर्वप्रथम जिम्मेदारी स्वयं की होनी चाहिए हम केवल आपसे यह अपील करते हैं कि अपने घर का कचरा इधर उधर ना फेंककर स्वच्छता दीदी के रिक्सा में या गाड़ियों में देवे ताकि गली मोहल्ला स्वच्छ और आप स्वस्थ रह सके।


