
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत धौंराभांठा के आदर्श ग्राम्य भारती विद्या मंदिर स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर पर्यावरण प्रश्नोत्तरी,कि्वज , ड्रॉईंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
प्राथमिक स्तर पर प्रथम -गेलिना गुप्ता, द्वितीय-पुष्पांजल बेहरा, तृतीय-रूद्रप्रताप सारथी व टिंकल गुप्ता एवं वहीं माध्यमिक स्तर पर प्रथम-साक्षी बेहरा, द्वितीय-लक्ष्य गुप्ता रहे। उच्चतर माध्यमिक स्तर पर प्रथम-लता चौहान, द्वितीय-राखी चौहान एवं तृतीय स्थान पर पूजा बेहरा ने स्थान बनाने में सफलता हासिल की। विद्यालय के कर्ता-धर्ता प्राचार्य दिनेश कुमार चौधरी ने विजेता छात्रों को विशेष पुरस्कार एवं समस्त प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया। उक्त अवसर पर विद्यालय परिसर में बागवानी सहित वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपना कुसल कार्यशैली के साथ दाईत्व का निर्वहन कर पर्यावरण दिवस को सफल बनाया।















