शासन की योजनाओं का लाभ पिछड़े वर्ग के अंतिम ब्यक्ति तक को दिलाना है उद्देश्य-संजय देवांगन
रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष संजय देवांगन ने जिले की टीम को संगठित और सुदृढ करने के लिये सक्रिय और अनुभवी ब्यक्तियो को
कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वसर चंद्राकर के अनुमोदन से जिला रायगढ़ (शहर) की नवगठित / विस्तारित कार्यकारिणी का गठन किया गया।
विदित हो कि जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग जिला रायगढ़ (शहर) की नवगठित / विस्तारित कार्यकारिणी का पार्टी आला कमान एवम संगठन के नियमानुसार गठन किया गया निश्चित ही आने वाले समय मे पिछड़े वर्ग के प्रति ब्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा ।
जिलाध्यक्ष संजय देवांगन ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप पिछड़े वर्ग के अंतिम ब्यक्ति को भी शासन की जनकल्याणकरी योजनाओ का लाभ दिलाना है जिसके लिये प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर जी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में लगातार पिछड़े वर्ग को एकत्रित कर संगठित किया जा रहा है,वर्तमान में कार्यकारिणी की सूचि जारी की गई है। जिसमे
वरिष्ट उपाध्यक्ष (1) असरफ खान 2) श्रीमती रेखा वैष्णव
उपाध्यक्ष 1) अनिल विश्वकर्मा2) आशीष यादव 3) पंकज पटेल ( 4) संतोष ढीमर।
महामंत्री 1) दुर्गा पटेल 2) आशीष यादव।
“संयुक्त महामंत्री 1) मनीष देवांगन 2) राजेश थवाईत
सचिव (1) गोविंद साहू2) नितेश यादव 3) बंटू देवगिन(4) बीरू गुप्ता।
संयुक्त सचिव 1) अशोक सोनी2) रज्जाक खान3) पीयूष यादव।
प्रचार प्रसार मंत्री 1) दुष्यंत देवांगन।
( ब्लाक अध्यक्ष 1) गोपाल मेहर 2)
एवं सदस्यो में
1) श्याम लाल साहू 2) विमल यादव(3) अभिषेक यादव
(4) अवध उनसेना (5) श्रीमती शिला साहू (6) चंद्रशेखर यादव 7) देव साहू 8) मदन महंत (9) चंद्रमणि बरेठ 10) शोहराब खान 11) रघु भोय (12) राजा खान 13) संजय बंजारा (14) अशोक यादव (15) गोरेलाल बरेठ 16) विजय यादव 17) खालिक अहमद 18) राकेश चौधरी को शामिल किया गया है।