मंडल भाजपा और नगर भाजपा , किरोड़ीमल नगर द्वारा अनियमिताओ को धरना प्रदर्शन

किरोड़ीमल नगर पंचायत में व्याप्त अनिमियताओं को लेकर नगर में स्वच्छता मे कमी, जल आपूर्ति में लापरवाही, पीएम आवास में भेदभाव , सार्वजानिक सौचालयों की मांग, सार्वजनिक आरो फ़िल्टर दोनो बंद को सुधरने तथा पूरे भीषण गर्मी में किसी भी वार्डो में वाटर कूलर नहीं लगाना आदि अनेक मांगो को लेकर भाजपा मंडल जिला और नगर भाजपा सदस्यों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया और समय अवधि के साथ ज्ञापन सौपा गया ज्ञापन मेँ के जिरिए कहा गया है की 15 दिवस की समयावधि में समस्या दूर किया जाए अन्यथा पार्टी द्वारा नगर से लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा !जिसकी जबाब दारी स्थानीय प्रशासन की होंगी साथ ही विद्युत आपूर्ति के संबद्ध में भी विद्युत विभाग के AEE का घोर गर्मी मे दिन में सात आठ घंटे की कटौती को तत्काल सुधारने और अन्य समस्याओं हेतु घेराव किया गया गया ! 48 घण्टे की समयावधि में समस्या दूर करने का आश्वासन A E द्वारा दिया गया आज के प्रदर्शन मे भाजपा मंडल जिला और नगर भाजपा सदस्यों ने भाग लिया आम जनता को विद्युत आपूर्ति जल आपूर्ति में राहत दिलवाने के संकल्प को आगे पुनः प्रयास करने का विचार किया गया ! आज के प्रदर्शन मे जिला भाजपा से सनत नायक, गोपाल सिंह, बेबी ठाकुर, पश्चिम मण्डल से लोचन पटेल, अजय अग्रवाल, मोती सिंह चंद्रा, शकुंतला विश्वकर्मा, लखन साहु, गजेंद्र यादव, नगर पार्षद अमित सिदार, नंदकुमार, सविता अमरनाथ, विमला अजय राय, प्रेम लता साहु, नगर भाजपा से राजकिशोर सिंह , शैलेश सिंह , अभिषेक गुप्ता , दीपक मौर्य, कमलेश जी , प्रतीक राणा , लिकेश साहू, अमन , मुरारी शर्मा आदि अनेक सदस्यों ने उक्त धरना प्रदर्शन में अपनी सहभागिता दर्ज की !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button