
जमीन बचाओ की मांग लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जाम गांव के ग्रामीण
रायगढ़ :जामगांव क्षेत्र के कई ग्रामीण अपनी शिकायतो का पुलिंदा लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहा उन्होंने बताया कि गांव में कई भू माफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा स्थापित कर लिया गया है,इन सरकारी भूमि पर गांव के विकास के लिए विभिन निर्माण कार्य किए जाने हैं। जिन पर अतिक्रमण होने की वजह से सारे कार्य रुक गए हैं,इस मामले की शिकायत लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
शासन द्वारा ग्रामीण पिछड़े क्षेत्रों को विकास की धारा से जोड़ने के लिए कई सारे विकास कार्य हेतु भूमि अलॉट करवाई जाती है,जिन भूमि पर कई सारे कार्य जैसे भवन निर्माण, तालाब निर्माण, और वनउपज को बढ़ावा के लिए संरक्षित भूमि, जिले के पूर्व क्षेत्र में बसे जामगांव क्षेत्र में सरकारी भूमि अलर्ट की गईं, मगर लंबे समय से शासन की जमीन पर कई भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया जा चुका है ,जिन पर कई राजनीतिक दलों का शामिल होना भी ग्रामीणों द्वारा बताया गया, जिस वजह से क्षेत्र का विकास रुक गया है, जिन स्थानों पर विकास कार्य किए जाने हैं उन पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण किया गया है ,चाहे वह तालाब की जमीन हो या जंगलों में लगे संरक्षित पेड़, कुछ भी इन माफिया द्वारा नहीं बचाया जा रहा है,उसी कड़ी में क्षेत्र के हित को देखते हुए आसपास के ग्रामीणों ने सभी समस्याओं पर जांच कर निराकरण की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।




