दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
विधायक आशीष छाबड़ा ने महाकाल मंदिर में जल अर्पण कर क्षेत्रवासियों की सुख शांति और समृद्धि की कामना
बेमेतरा=श्रावण मास के चौथे सोमवार को नर्मदा धाम भेडनी से महाकाल मंदिर देवरबीजा तक हजारों की संख्या में शिव भक्तों के साथ बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने भव्य कांवर यात्रा निकाल महाकाल मंदिर में रुद्राभिषेक कर जल चढ़ाकर भोले बाबा की पूजा अर्चना कर बेमेतरा क्षेत्रवासियो की सूख,समृद्धि की कामना
*बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हर्ष वर्ष की भाती भी श्रावण मास के चौथे सोमवार के पावन अवसर पर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने हजारों शिव भक्तों साथ कांवर यात्रा में शामिल हुए ग्राम भेडनी में मां नर्मदा के पावन कुण्ड से जल लेकर पहले कांवर की मंत्रोचार के साथ पूजा की गई,फिर कांवर यात्रा प्रारंभ की गई शिव की भक्ती में लीन होकर विधायक आशीष छाबड़ा ने कांवर उठाकर पैदल चलते हुए बोल बम का नारा लगाते हुए 04 किलोमीटर की पद यात्रा कर ग्राम देवरबीजा के प्राचीन महाकाल मंदिर में पहुंच रुद्राभिषेक किया,श्रावण मास मे शिव आराधना और गंगाजल से अभिषेक करने का महत्व शिव पुराण में बताया गया है.की अपने कांधे पर कांवड़ रखकर भोला बाबा के नारे लगाते पद यात्रा करना पुण्यदायक माना जाता है, कांवड़ यात्रा के प्रत्येक कदम के साथ एक अश्वमेघ यज्ञ करने का फल प्राप्त होता है। इस अवसर पर अवनीश राघव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, टी आर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,प्रवीण शर्मा पूर्व सरपंच,सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला,सहदेव साहू , ललित विश्वकर्मा महामंत्री,दिलहरन साहू,नारायण साहू, तखत राम साहू, इंद्रचंद जैन, रसबिहारी कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला,शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,गोरेलाल साहू,कविता साहू अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस,,नेहा सुराना,राजेश दुबे अध्यक्ष सेवा सहकारी समिती,,सुनील जैन सभापति, सुरेश दुबे,प्रभात श्रीवास्तव, आलोक तिवारी,रश्मि मिश्रा सभापति,रानी सेन पार्षद, जानता साहू एल्डरमैन, प्रशांत तिवारी एल्ड्रमैन, रवेन्द्र देवांगन एल्डरमैन, ईश्वर सिन्हा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति,अजय ठाकुर, धनजराज बंजारे सभापति,अशोक पटेल सदस्य जनपद पंचायत,सुनीता देवांगन सरपंच,युवराज दुबे, कमल वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति,तरण निर्मलकर, रवि परगनिया अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस, मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,छगन साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति,मोतीलाल मार्कण्डे अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, थुकेल साहू,तुम्मन साहू,मोहित सिन्हा, गौरीशंकर शर्मा,राजेश चंदेल, राजू साहू, राजा साहू,यशवंत साहू, आरती पटेल,रीना साहू, फत्ते पटेल,दीपक पटेल,नीलेश वैष्णव, संतराम यादव,मोहित वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, धनजय साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, बोधन साहू, दिनेश जोशी, ध्रुव राम रजक, अजय सेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित