नेशनल हवाई 49 पर उड़ीसा की ट्रक को रोकना प्रारंभ नहीं करने देंगे अनलॉडिंग


रायगढ़ :जनकारी के अनुसार कई दिनों उड़ीसा के ट्रांसपोर्टर और छतीसगढ़ के ट्रांसपोर्टर के बिच असमंजस की स्थिति बनी हुई है आपसी तालमेल की कमी की वजह से कई बार आपस में झड़प हो चुकी है
विदित हो कि पिछले दिनों एनटीपीसी के समीप उड़ीसा के ट्रांसपोर्टर और छत्तीसगढ़ के ट्रांसपोर्टर में मारपीट भी हो गई थी इसके बाद छत्तीसगढ़ (रायगढ़ ) के किसी ट्रांसपोर्टर को शीर में चोट आई थी इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज भी कराया गया था छत्तीसगढ़ रायगढ़ के ट्रांसपोर्टर पुसौर थाने की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे
आज दिनांक को नेशनल हाईवे 49 पर कल्याण संघ ट्रक मालिको ने टेंट लगाकर बैठ गए हैं और और उड़ीसा की तरफ से आने वाले लोडिंग गाड़ियों को नेशनल हाईवे 49 पर ही रोक दे रहे हैं
क्या कहना है ट्रांसपोर्टर की
कल्याण संघ ट्रक मालिक ने बताया कि उड़ीसा में माइनस होने की वजह से उड़ीसा के ट्रांसपोर्टर की तरफ छत्तीसगढ़ की जो भी गाड़ियां जाती है उन्हें लोडिंग करने नहीं दिया जाता है और विरोध करो तो मारपीट करने लगते है इसको लेकर हम लोग कई बार छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन को अवगत करा चुके हैं नतीजा नहीं आने की वजह से उड़ीसा की आने वाली गाड़ियों को हम लोग रोक रहे हैं और छत्तीसगढ़ सहित रायगढ़ में कहीं भी अनलोडिंग करने नहीं देंगे क्योंकि उड़ीसा में माइनस होने के कारण वहां से माल निकलता है और खपत छत्तीसगढ़ सहित रायगढ़ में होता है जब तक वह लोग तालमेल नहीं बैठ आएंगे सिलसिला आगे चलता ही रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button