
रायगढ़ /पुसौर : रायगढ़ से लगे हुए जनपद पचायत पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत लारा एनटीपीसी प्लांट के अंदर एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर झूलती हुई मिली लाश…पुसौर पुलिस अपनी टीम के साथ हुए मौके पर पहुँच गई है .. खबर के अनुसार रायगढ़ से पुलिस के आला अधिकारी भी एनटीपीसी के लिए हुआ रवाना हुए
पुलिस जांच के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा फिलहाल एनटीपीसी कर्मी की कोई जनकारी अभी तक नहीं लगी की कहा का रहने वाला था पुसौर पुलिस मौके पर जांच कर रही है की हत्या या आत्महत्या???



