
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में हुआ शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ…

जशपुरनगर 29 अगस्त 2023/जिले में शिशु संरक्षण माह विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम 29 अगस्त से 29 सितम्बर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। इसी दौरान आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया गया। इसके अन्तर्गत 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की खुराक एवं आई.एफ.ए. सिरप पिलाकर प्रतिरक्षित किया जायेगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा के बीपीएम सूर्य रत्न गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिशु संरक्षण माह के दौरान विभिन्न सेवाओं के पैकेज दिये जायेंगे। इनमें विटामिन ए सिरप निर्धारित आयु 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को निर्धारित अंतराल में पिलाना, आई.एफ.ए. सिरप दिया जाना, बच्चों का वजन लिया जाना, पोषण आहार के विषय में बच्चों की आयु के अनुरूप आहार की जानकारी देना, आंगनबाड़ी स्थित सत्रों में संपूरक पोषण आहार की सेवाओं को हितग्राहियों की पात्रता व पोषण तत्वों की आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध कराना, अति गंभीर कुपोषित बच्चे जो एसएएम की श्रेणी में हैं, उन्हें चिन्हित कर पोषण पुर्नवास केंद्रों में आहार की प्रदायगी सहित संक्रमण के उपचार हेतु भर्ती किया जाना शामिल है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर सीडी बाखल, वार्ड पार्षद एवं समाजसेवी श्रीमती गीता सिन्हा, बीपीएम सूर्य रत्न गुप्ता, डॉक्टर आर एन दुबे, मुकेश अग्रवाल, साहू जी, एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।