बलरामपुर। CG News नक्सल मोर्चे पर बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम पुदांग के खैरीदामर में जमीन के अंदर प्लांट किए गए करीब 6 किलो आईईडी बरामद कर नष्ट किया है।
बता दें कि मंगलवार को थाना सामरीपाठ अंतर्गत जेटीएफ कैंप पुदांग से विआशा बलरामपुर की सूचना पर बीडीएस टीम, जिला बल एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना हुए थे। गस्त सर्चिंग के दौरान खैरीदामर पुदांग से लगभग डेढ़ किमी दूरी पर बीडीएस टीम को जमीन के अंदर एक स्टील कंटेनर में 6 किलो का आईईडी बरामद हुआ। जिसमें तार एवं दबाव चलित यंत्र लगा हुआ पाया। बरामद हुए स्टील कंटेनर को जिला बल के बीडीएस टीम द्वारा मौके पर आईईडी संबंधी सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए आईईडी को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया।