आप की आवाज
कार्यालय प्रतिनिधि 9425523689
*स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में संस्कृत सप्ताह का आयोजन*
बेमेतरा =स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशनुसार एवं प्राचार्य श्रीमती कविता बाजपेयी के दिशा निर्देशन में दिनांक 27.08.2023 से 02. 09.2023 तक संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग विषय बिंदुओं पर कार्यक्रम आयोजन कर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम दिवस वार प्रस्तुत किया गया।
प्रथम दिवस संस्कृत श्लोक वाचन, सुक्ति वाचन, द्वितीय दिवस संस्कृत श्लोक अंताक्षरी कमश दिवसों में निबंध लेखन, संस्कृत गीतम्, संस्कृत नाटकम् वार्तालाप: संस्कृत समाचार वाचनम् कथा वाचनम् आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें कक्षा नवमीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
अंतिम दिवस संस्कृत सप्ताह का समापन पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती कविता बाजपेयी मुख्य रुप से उपस्थित रही, उन्होंने अपने उद्बोधन में संस्कृत भाषा के प्रति लगन एवं रुचि बनाये रखने हेतु समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बच्चो को प्रेरित करते रहने की बात कही व शिक्षकों के इस कार्य की सराहना की। भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम होते रहे इस हेतु प्रेरित किये एवं आयोजित कार्यक्रम की बधाईयां दी।
विद्यालय के संस्कृत अध्यापिका श्रीमती सविता शर्मा, श्रीमती ऋचा दुबे एवं अध्यापक श्री गोकुल बंजारे व पी.टी. आई. श्री पुरुषोत्तम सिंह राजपूत व प्रतिभागी छात्रायें राधिका साहू, संगीता साहू, योगिता वर्मा, सुनिता वर्मा, तुलसी साहू, खुषबु सोनी, गीतांजली पात्रे, ज्याति जांगडे, गायत्री जायसवाल, गरिमा साहू, निधि वर्मा, ओमीन साहू, डागेष्वरी देवांगन, हेमा पटिल, रेषमा वर्मा, देवांषी साहू, रीमा साहू षोभा साहू सहित विद्यालय के समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
संस्कृत सप्ताह के समस्त दिनो के कार्यक्रम का संचालन संस्कृत शिक्षक श्री गोकुल प्रसाद बंजारे के द्वारा संस्कृत भाषा में किया गया