छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा=आई. एस. बी. एम.
विश्वविद्यालय नवापारा, कोसमी जिला गरियाबंद में विज्ञान संकाय द्वारा दिनांक 09.09.2023 को व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया गया। व्याख्यान श्रृंखला का विषय बेसिक रिसर्च था। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आई एस बी एम विश्वविद्यालय के डॉ पी विश्वनाथन एसोसिएट प्रोफेसर विज्ञान विभाग आई एस बी एम विश्विविध्यालय थे। जिन्होंने विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जगाने तथा उनको प्रोजेक्ट और रिसर्च से जोड़ने के उद्देश्य से यह व्याख्यान श्रृंखला आयोजित की गई थी इस व्याख्यान में डॉ विश्वनाथन ने बताया कि प्रारंभिक रिसर्चर को कैसे रिसर्च शुरू करे , किस प्रकार के टॉपिक को सेलेक्ट करे ,किस प्रकार से हम रिव्यू करे , रिसर्च को कैसे आगे बढाए साथ ही रिसर्च में होने वाली परेशानी को कैसे दूर करे रिसर्च को कैसे समाज से जोड़े तथा रिसर्च को हम कैसे समाज के लिए उपयोगी बनाए । अगले व्याख्यान सुनील कुमार साहू सहायक प्रध्यापक गणित विज्ञान विभाग आईएसबीएम विश्वविद्यालय के द्वारा दिया गया जिसमे उन्होंने बताया की किस प्रकार से रिसर्च पेपर तैयार करे कैसे हम रिसर्च टॉपिक तो खोजे तथा उसे इस प्रकार हम वहा से डाउनलोड करे , किस प्रकार से हम ओपन एक्सेस में पेपर को पढ़ सकते है तथा उसे अपने रिसर्च में उपयोग कर सकते हैं साथ ही रिसर्च पेपर का डी ओ आई नंबर और उसके साथ आईएसएसएन नंबर के बारे में बताया की रिसर्च में उसकी कितनी कहता तथा उपयोगिता है।
कार्यक्रम के अंत में विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ पूनम वर्मा के द्वारा सभी को आभार ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विज्ञान विभाग के समस्त छात्रा छात्राएं, एवम समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे ।