भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे जूदेव नगरी जशपुर, छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने दूसरे परिवर्तन यात्रा का किया शुभारंभ…

भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जशपुर दौरे पर पहुंचे हैं. जशपुर पुलिस लाइन के हैलीपेड़ पहुंचने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का स्वागत किया. जेपी नड्डा ने सबसे पहले बालाजी मंदिर में दर्शन किया. उसके बाद रणजीता स्टेडियम में परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखाई.

दिलीप सिंह जूदेव को किया याद

भाषण की शुरुआत जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ महतारी की जय के नारे के साथ की. भाषण के दौरान नड्डा ने दिलीप सिंह जूदेव को याद किया. उन्होंने कहा कि वो देश को एकता में पिरोने वाले नेता थे. घर वापसी, धर्मांतरण के खिलाफ समाज को इकट्ठा करने वाले नेता थे. नड्डा ने कहा कि 2003 में दिलीप सिंह जूदेव ने भ्रष्ट कांग्रेस को प्रदेश से उखाड़ फेंकने के लिए अपनी मूंछे तक दांव पर लगा दी.

कांग्रेस पर जमकर बरसे जेपी नड्डा:

पिछले 5 साल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ सिर्फ छलावा किया. घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया. 500 रुपये प्रतिमाह प्रदेश की महिलाओं को देने का वादा किया था. गरीब महिलाओं को साल में 4 सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया था. भूमिहीनों को जमीन देने का वादा किया था लेकिन वो भी पूरा नहीं किया. भूपेश बघेल के हाथी के दांत दिखाने के और खाने के और हैं. बेरोजगारों को भत्ता का वादा करने के बाद भी नहीं दिया.

परिवर्तन यात्रा के जरिए छत्तीसगढ़ को बदलने का संकल्प:

परिवर्तन यात्रा के जरिए भाजपा छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा करना चाहती है. नड्डा ने कहा कि पहले भी छत्तीसगढ़ की सेवा की, आगे भी करते रहेंगे. छत्तीसगढ़ में गरीब कल्याण के जरिए काम करने का वादा किया.
किसानों का सशक्तिकरण करेंगे. महिलाओं का सशक्तिकरण करेंगे. युवाओं को आगे बढ़ाएंगे. परिवर्तन यात्रा के जरिए भूपेश बघेल का भ्रष्टाचार जनता के सामने लाएंगे. भूपेश बघेल को उखाड़ फेंकने के लिए ही ये परिवर्तन यात्रा शुरू की गई है.

बिलासपुर में परिवर्तन यात्रा के समापन में पहुंचेंगे मोदी:

नड्डा ने कहा कि दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा अपने सफर पर निकली हुई है.जशपुर से शुरू हो रही परिवर्तन यात्रा 40 विधानसभा से होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी. जहां दोनों यात्राएं मिलेंगी. वहां पीएम मोदी का मार्गदर्शन बिलासपुर में मिलेगा.

जशपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा:

भाजपा की परिवर्तन यात्रा पीएम मोदी के रायगढ़ जिले में विजय शंखनाद रैली के ठीक एक दिन बाद शुरू हुई है. यह बीजेपी की दूसरी परिवर्तन यात्रा है. इससे पहले 12 सितंबर को बीजेपी ने दंतेवाड़ा जिले से पहली परिवर्तन यात्रा निकाली थी.

भाजपा की परिवर्तन यात्रा का शड्यूल: बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा से शुरू हुई बीजेपी की पहली परिवर्तन यात्रा 16 दिनों में बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभागों में 1,728 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. जशपुर से शुरु हुई दूसरी यात्रा 13 दिनों में बिलासपुर और सरगुजा संभागों में 1,261 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. दोनों यात्राओं के दौरान 84 सार्वजनिक बैठकें, 85 स्वागत सभाएं और सात रोड शो होंगे. 87 विधानसभा क्षेत्रों में 2,989 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 28 सितंबर को बिलासपुर में यह दोनों यात्राएं समाप्त होंगी.

छत्तीसगढ़ के जशपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की मुहब्बत की दुकान में नफरत का सामान मिलता है. एक तरफ तो राहुल गांधी मुहब्बत की दुकान की बात करते हैं और दूसरी तरफ देश में हिन्दुओं के खिलाफ उनके नेता बयान देते हैं. उन्होंने सवाल किया कि सनातन के खिलाफ बयान पर कांग्रेस चुप क्यों है.

सोनिया गांधी और राहुल गांधी के मुंह से आवाज नहीं निकलती- जेपी नड्डा

दरअसल, जेपी नड्डा इंडिया गठबंधन की सहयोगी डीएमके नेता उदयनिधि के बयान का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि उदयनिधि सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं और फिर उसके एक दिन बाद मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे भी सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उसके आठ से दस दिन बीत जाने के बाद भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के मुंह से उसके खिलाफ आवाज नहीं निकलती तो हमें यह मान लेना चाहिए की यही कांग्रेस की विचारधारा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं में सनातन के खिलाफ बयान देने की होड़ मची है.

कांग्रेस ने पिछले पांच सालों में सिर्फ छलावा किया- बीजेपी अध्यक्ष

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने यहां पिछले 5 साल में सिर्फ छलावा किया है. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों को केवल गुमराह किया है. न तो माताओं को 500 रुपए प्रतिमाह मिले, न ही गरीब माताओं को मुफ्त गैस सिलेंडर मिले और न ही भूमिहीन जनजातीय भाइयों को जमीन मिली.


‘पिछले 5 साल में किसी को भी कुछ नहीं मिला’

जेपी नड्डा ने कहा, “मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि भूपेश बघेल के हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और हैं. खाने के लिए इन्होंने भ्रष्टाचार और दिखाने के लिए माताओं को प्रतिमाह 500 रुपए और बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता. लेकिन पिछले 5 साल में किसी को भी कुछ नहीं मिला. इस तरह भूपेश बघेल ने यहां सरकार चलाई है.”


आपको बता दें कि आज सुबह भाजपा नेता रणविजय सिंह जूदेव,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,प्रबल प्रताप सिंह जूदेव,गणेश राम भगत सहित जिले के पहाड़ी कोरवाओं व बैगाओं के साथ परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ माता खुड़िया रानी मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना कर किया।नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के द्वारा प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और रणविजय सिंह जूदेव को नारियल सौंप विधिवत पूजा करने आमंत्रित किया जिनके द्वारा गुफा के अंदर जाकर पूजा अर्चना करते हुवे भाजपा की सरकार पुनः राज्य में बनाने कामना किया गया।

39 आमसभा, 53 स्वागत सभा और रोड शो होंगे

परिवर्तन यात्रा 12 दिन में दो संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचकर 1,261 किमी का सफर तय करेगी। इस दौरान 39 आमसभाएं, 53 स्वागत सभाएं और रोड शो होंगे। इसके संयोजक मोतीलाल साहू, सांसद गुहाराम अजगले, और प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव होंगे

*हाईटेक सुविधाओं से लैस है रथ*

जशपुर से निकलने वाली परिवर्तन यात्रा रथ पूरी तरह से हाईटेक सुविधाओं से लैस है। रथ के साथ एलईडी स्क्रीन वाले प्रचार वाहन भी तैयार किए गए हैं। परिवर्तन यात्रा के दौरान बीजेपी कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र भी घुमाने का निर्णय लिया है। यानी कि 108 पेज का आरोप पत्र का सारांश पत्रक भी लोगों को बांटा जाएगा।

दिलीप सिंह जूदेव के गढ़ यानी जशपुर से भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा आज से शुरू हुई । पार्टी के परिर्वतन रथ को हरी झंडी दिखाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा जशपुर पहुंचे । इस यात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे। नड्डा रांची से हेलीकॉप्‍टर से जशपुर पहुंचे ।

इस यात्रा के संयोजक पूर्व सांसद रामविचार नेताम, मोतीलाल साहू और प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव होंगे। जशपुर से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचकर 1,261 किमी का सफर तय करेगी। इस दौरान 39 आमसभाएं, 53 स्वागत सभाएं और 2 रोड शो होंगे। पार्टी ने जो यात्रा का रोडमैप बनाया है, उसके तहत यात्रा प्रतिदिन औसत 3 विधानसभा के दौरे पर रहेगी। इसमें हर दिन एक बड़ी सभा का आयोजन भी किया जायेगा। यात्रा के दौरान प्रतिदिन 6 स्वागत सभा, 3 छोटी सभा का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि परिवर्तन यात्रा के रथ आकर्षण का केंद्र होंगे। परिवर्तन यात्रा का यह रथ भी आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं। रथ की छत पर मंच की व्यवस्था की गई है। इस मंच पर पहुँचने के लिए स्वचालित सीढ़ी की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button