कोरबा। CG News जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के चटाईनार स्थित स्टॉपडेम में नहाने के दौरान एक बालक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस व गोताखोरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। इस घटना से क्षेत्र में मातम पसर गया है।
बता दें कि बल्गी स्थित एसईसीएल के विभागीय कॉलोनी में रहने वाला मृतक गौरव कौशिक 13 वर्ष केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 7वीं में पढ़ता था। वह विश्वकर्मा जयंती के दिन अपने साथियों के साथ चटाईनार स्थित स्टॉपडेम में नहाने के लिए गया हुआ था इसी दौरान वह पानी के गहराईयों में समा गया। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने बालक की तलाश शुरु कर दी, गोताखोरों के माध्यम से रेस्क्यु अभियान चलाया गया। काफी मशक्कत करने के बाद सफलता हाथ लगी और उसके शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।