
लूट की रकम और अन्य समान के साथ ही साथ हथियार भी बरामद। वाहन भी जप्त
रायगढ़ : जनकारी मिलने के तुरत मिलने के रायगढ़ एसएसपी सदानंद कुमार,एवं उनकी टीम-सुबह सुबह रामानुजन पहुंची! जहां आरोपियों से पूछताछ की गई खबर है की बिलासपुर रेज पुलिस अधिकारी मौजूद रहे जिनके पास से गोल्ड और रकम जप्ती करते हुए हिरासत में लिया गया!
आज शाम पुलिस बैंक डकैती के मामले को खुलासा कर सकती है क्या बैंक के कोई कर्मचारी भी मिले हुए थे या फिर कोई और सभी तथ्यों से पर्दा आज उठने की सभावना जताई जा रही है हो सकता है इस मामले में और कुछ गिरफ्तारी हो सकती है
