
जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा में आज दिनाक 06.10.2023 को विकासखण्ड स्तर पर दिव्यांग बच्चों एवम उनके पालको व उनके शिक्षको का 1 दिवसीय वातावरण निर्माण कार्यशाला का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ केंद्र में किया गया। जहाँ 80 से 90 प्रशिक्षु शामिल हुए। प्रशिक्षण का आयोजन माँ सरस्वती की प्रतिमा में दिव्यांग बच्चे के द्वारा दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण श्री सनत कुमार के द्वारा दिया गया। जिसमे 21 प्रकार की दिव्यांगता एवम प्रसस्त एप्प के बारे में बताया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में BEO बगीचा BRC दिलीप सर BRP IED तिलक श्रीवास सनत कुमार ममता शर्मा MIS प्रभारी बगीचा किशन नायक शिक्षक बगीचा, बुधन राम भृत्य का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम सम्पन्न विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी , BRCC एवम BRP IED के मार्गदर्शन में किया गया।