
रायगढ़ : विधानसभा चुनाव का जैसे जैसे दिनांक नजदीक आते जाता है भावी प्रत्याशायों का जनसंफर्क उतना ही तेज उतना ही तेजी से और आगे बढ़ रहा है कभी कभी जनसंफर्क में बढ़ बढ़ बोले से इतना ज्यादा बोल देते है की बाद में गले की हड्डी बन जाती है ऐसा ही मामला कुछ ही दिन पुराना है जहाँ रायगढ़ विधानसभा सभा के भाजपा विधायक प्रत्याशी ओपी चौधरी ने कहाँ की अगर हमें जीता देंगे तो हर ग्राम पचायत में एक करोड़ रूपये का विकास कार्य करुँगा यह समचार उनके मिडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचा है अगर वाकई ऐसा सम्भव हुआ तो 5 वर्ष रायगढ़ विधानसभा में विकास को गंगा बहेगी
लेकिन कांग्रेस के नेता रोहित महंत ने आपकी आवाज से बात जीत करते हुए भाजपा के प्रत्याशी ओपी चौधरी के एक करोड़ के विकास कार्य वाले कथन को आड़े हाथों लेते हुए बताया की चौधरी जी आप तो मोदी के 15लाख को पीछे छोड़ दिए चौधरी के बारे यह नहीं मालूम था की जनसंपर्क में अच्छा खासा मजाक भी कर लेते है महंत का कहना माने तो साहब जीत के लिए कुछ भी बोलना प्रारंभ कर दिए हैं भोले भाले ग्रामीणों को बहलाना फुसलाने की जगह बताना चाहिए कि एक करोड़ रूपया हर ग्राम पंचायत के लिए कहां से पैसा आएगा कौन देगा क्या विधायक मद से विकास कार्य कराएगे या फिर कोई दूसरा इंतजाम करेंगे और साथ में यह भी बताना चाहिए था कि विधायक मत का 5 साल में कितना पैसा आता है विपक्षियों ने यह भी कहा कि महोदय जी को जीत के लिए झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए क्योंकि जनता सब जानती है कभी माफ नहीं करेगी और खरसिया विधानसभा के बाद रायगढ़ विधानसभा और रायगढ़ विधानसभा के बाद जमीन तलाशने से भी नहीं मिलेगी क्योंकि यह कहावत चरितार्थ हो जाएगा की जीत के लिए हम कुछ भी करेगा बाद में उनके लिए ही परेशानी बन जाएगी