*विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी बेमेतरा भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के नेतृत्व में केन्द्रीय सुरक्षा फोर्स एवं बेमेतरा पुलिस जवानों ने बेमेतरा (शहर) में किया फ्लैग मार्च*
*मतदाता जागरूकता एवं निर्भीकता से मतदान देने के लिए किया गया जागरूक*
*विधानसभा चुनाव से पहले मुस्तैद हुई पुलिस, बदमाशो पर रखेगी नजर*
बेमेतरा= विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये आदर्श अचार सहिता का पालन करने, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, केन्द्रीय सुरक्षा फोर्स, असिस्टेंट कमांडेड मुकेश कुमार गुर्जर, उमेश जाधव, तासी पलधन, संतमान राय, पंकज किशोर, मनीष कुमार, डालसानीया हरसुखलाल, निरीक्षक रनजीत नायक, भरत शरन, विक्रम सिंह, दिवान सिंह, रौबिन गोहानिया एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं केन्द्रीय सुरक्षा फोर्स एवं बेमेतरा पुलिस जवानों ने बेमेतरा टाउन में फ्लैग मार्च किया। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनाव शांतिपूर्ण संम्पन्न कराने हेतु पेट्रोलिंग एवं फ्लैग मार्च कृषि उपज मंण्डी परिसर से गस्ती चौक, सिंघौरी चौक, दुर्गामंदिर नयापारा, पुराना बस स्टैण्ड, पीर्यस चौक, बस स्टैण्ड, जय स्तंभ चौक, रेस्ट हाउस चौक एवं प्रमुख मार्गो से होते हुए थाना बेमेतरा, कंट्रोल रूम परिसर तक फ्लैग मार्च व पेट्रोलिंग निकाल कर आम जन को आश्वस्त किया कि चप्पे – चप्पे पर उनकी सुरक्षा के लिए हम तैनात हैं। साथ ही फ्लैग मार्च व पेट्रोलिंग के दौरान आम जन को किसी भी के प्रलोभन में न आकर निर्भीकता से मतदान देने के लिए जागरूक किया गया। आने वाला समय अभी चुनाव का है हमें अपनी भागीदारी देनी है आप लोग जितने भी 18 वर्ष से उपर आयु के है वें सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें और जिस दिन मतदान होना है उस दिन अपना सब काम छोड कर मतदान करें। किसी के प्रलोभन में न आये। यदि किसी के द्वारा प्रलोभन दिया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। साथ ही संदिग्ध व्यक्ति और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधी होने पर तत्काल समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 पर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई। लगातार पेट्रोलिंग एवं फ्लैग मार्च कर आगामी विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये आदर्श अचार सहिता का पालन करने जागरूक किया गया।
फ्लैग मार्च व पेट्रोलिंग के दौरान रक्षित निरीक्षक मनीष राजपूत, प्रशिक्षु डीएसपी बृजकिशोर यादव, थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद एवं केन्द्रीय सुरक्षा फोर्स के अधिकारी व जवान एवं बेमेतरा पुलिस बल के जवान शामिल रहे।