
जशपुर 03-12-2023 जशपुर जिला के तीनों विधानसभाओं में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है जिसमें जशपुर विधानसभा से रायमुनि भगत 17860 वोटो से जीत हासिल हुई हैं, कुनकुरी विधानसभा से विष्णुदेव साय 25541 वोट से जीत गए हैं, वही पत्थलगांव विधानसभा से गोमती साय 255 वोट से जीत हासिल की है।


