
बरपानी,केन्दपानी एवं खूंटीटोली ग्रामो को नजदीकी धान उपार्जन केन्द्र कस्तुरा में कराया संलग्न
जशपुरनगर 15 दिसंबर 2023/ खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में पंजीकृत किसानो से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किया जाना है। जिसे हेतु बरपानी,केन्दपानी एवं खूंटीटोली के ग्रामीणजनो द्वारा धन बेचने के लिए नजदीकी धान उपार्जन केंद्र की मांग की गई है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बरपानी,केन्दपानी एवं खूंटीटोली के ग्रामीणजनो की मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त ग्रामो को नजदीकी धान उपार्जन केन्द्र कस्तुरा में संलग्न कराया गया।