मस्टहा कुल का पारिवारिक सम्मेलन का आयोजन ग्राम बहेरा में सम्पन्न

*मस्टहा कुल का पारिवारिक सम्मेलन का आयोजन ग्राम बहेरा में हुआ*
*आप की आवाज 9425523689*
बेमेतरा= भगवान चतुर्भुजी मंदिर के नवीनीकरण हेतु परिवार के सदस्यों ने बढ़ाया हाथ… भगवान चतुर्भुजी के आशीर्वाद से मस्टहा कुल् का पारिवारिक सम्मेलन ग्राम बहेरा में बेहद ही गरिमामई एवं परंपरा अनुसार आयोजित किया गया हालांकि इस आयोजन की शुरुआत सन 2015 से परिवार के मूल गांव सलधा से किया गया था जिसका निर्वहन प्रतिवर्ष किया जा रहा है तथा प्रतिवर्ष यह आयोजन अलग-अलग परिवार के गांव में किया जाता रहा है इस वर्ष यह आयोजन ग्राम बहेरा में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे हनुमान जी के पूजा अर्चना के उपरांत किया गया तत्पश्चात आमंत्रित पारिवारिक सदस्यों के स्वल्पाहार के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को मंचस्थ कर किया गया तत्पश्चात आयोजन समिति ग्राम बहेरा एवं मूलमुला के द्वारा स्वागत भाषण के रूप में प्रांजल तिवारी ने कार्यक्रम के रूपरेखा एवं परिवार के सदस्यों के उल्लेखनीय योगदान का विवरण प्रस्तुत किया तत्पश्चात अतिथियों ने अपने-अपने विचार परिवार को संगठित करने और दिशाहीन हो रहे सदस्यों को दिशा देने हेतु कई तरह के विचार भी रखें जिन्हें मुख्य रूप से बहेरा परिवार के सदस्यों ने लड़कों की शादी में किसी तरह के दहेज नहीं लेने एवं शोक के कार्यक्रम को सीमित ढंग से करने का अपना संकल्प बताया वही अतिथियों ने भी इस कार्य की सराहना कर अपने-अपने विचार रखें तत्पश्चात मातृशक्ति संसद का आयोजन भी किया गया जिनमें उपस्थित महिलाओं ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई और अपने विचार भी रखें मातृशक्ति संसद के उपरांत युवा संसद का आयोजन कर युवाओं को नई दशा दिशा देने एवं उनमें संस्कार की अनिवार्यता के साथ-साथ संयुक्त परिवार की आवश्यकता पर भी गंभीर विचार किया गया तथा उपस्थित परिवार के सदस्यों ने युवा संसद के विषय की काफी सराहना भी की तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों के सम्मान के साथ-साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी पारिवारिक सदस्यों को भगवान चतुर्भुजी की आकर्षक फोटो बहेरा मूलमुला परिवार के द्वारा भेंट स्वरूप प्रदान किया गया.
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम को यादगार बनाए रखने के लिए संयुक्त फोटो सेशन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम अवतार शर्मा शिव तिवारी सेवानिवृत्ति आईएएस लक्ष्मी नारायण तिवारी बजरंग प्रसाद तिवारी नरेंद्र शर्मा शेष तिवारी प्रदीप तिवारी सुखेंद्र तिवारी महिला संसद में मुख्य रूप से परिवार की वरिष्ठ श्रीमती कावेरी तिवारी सहित ममता तिवारी अलका तिवारी एवं अन्य महिलाएं के साथ-साथ युवा संसद में दिनेश तिवारी अधिवक्ता आशीष तिवारी अभय तिवारी अजय शर्मा युगल तिवारी हर्षवर्धन तिवारी ने अपने विचार दिए पूरे कार्यक्रम का बेहतर संचालन ईशा उर्फ व विली तिवारी के द्वारा किया गया….
चतुर्भुजी मंदिर के सर्वराकार हर्ष तिवारी ने भी किया आभार व्यक्त… कार्यक्रम का मुख्य पहलू यह रहा कि भगवान चतुर्भुज जी के मंदिर के नवीनीकरण हेतु परिवार के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान देने की बात न केवल के बल्कि कार्यक्रम में घोषणा भी की कार्यक्रम के दौरान ही लगभग 10 लख रुपए से ज्यादा की राशि की घोषणा उपस्थित सदस्यों ने की इसके प्रति आभार व्यक्त करते हुए हर्ष तिवारी ने कहां की निश्चित रूप से यह एक अच्छा कदम है तथा हमारे पूर्वजों के बने इस मंदिर को बेहतर रूप से सजाने एवं संवारने का काम किया जाएगा साथ ही साथ परंपरा अनुसार आने वाले सत्र में यह आयोजन ग्राम चंदनू एवं झिरिया परिवार के द्वारा आयोजित किया जावेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button