न्यूज़
Food Oil Price Hike : खाद्य तेल के दामों में आया उछाल, आम आदमी की बढ़ी मुसीबतें!
Food Oil Price Hike : नई दिल्ली। खाद्य तेलों की कीमतों ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली है। प्याज, टमाटर के बाद तेल के भाव आसमान छूने जा रहे हैं। हालांकि इसे विशेषज्ञ स्थानीय उठाव का नतीजा बता रहे हैं। दालों के भावों में भी उछाल देखा जा रहा है। सरसों तेल 146 रुपये, मूंगफली तेल 147, सोया रिफाइंड 146 रुपये, पाम आॅयल 66 रुपये और वनस्पति तेल 67 रुपये प्रति क्विंटल महंगे हुये हैं। सूरजमुखी तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है। हालांकि ये बढ़ोतरी ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली है।