आप की आवाज **
मोतियाबिंद मुक्त राज्य छत्तीसगढ़ अन्तर्गत नगर पालिका बेमेतरा में वार्ड 12 एवं 13 में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र सहायक विनोद कुमार साहू साथ वार्ड पार्षद मनोज शर्मा एवं मितानिन शशि साहू काजल वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति पटेल सुमन साहू आरती तिवारी अन्नपूर्णा साहू और नेत्र संबंधी मरीज उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम में कुल मरीज 38 लोगो ने स्वास्थ्य लाभ लिया ।