New Rules March 2024: आज से देशभर में बदलेंगे ये नियम, आम आदमी के जेब पर पड़ेगा असर

New Rules March 2024: आज से नए महीने यानी मार्च 2024 की शुरुआत हो गई। हर नया महीना अपने साथ कुछ जरूरी बदलाव लेकर आता है। मार्च 2024 से भी देश में कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं। जिसका सीधा असर आम आदमी पर होता है। वहीं आज माह की पहली तारीख में ही LPG Cylinder की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है, तो वहीं FASTag KYC की लास्ट डेट खत्म हो चुकी है। तो यहां जानें की आज 1 मार्च से किन-किन चीजों में बदलाव हुए हैं।

 

LPG सिलेंडर में बढ़ोत्तीर: 1 मार्च से कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत एक बार फिर से बढ़ा दी है। मतलब मार्च के पहले दिन महंगाई का जोरदार झटका लगा है। IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, 1 मार्च से राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1769.50 रुपये के बजाय 1795 रुपये में मिलेगा।

Also Read: CG News: आफिस में अश्‍लील हरकत करता था क्‍लर्क, महिला कर्मचारी ने जमकर की पिटाई, विडियो वायरल

FASTag KYC की डेडलाइन खत्म: दूसरा बदलाव हुआ है। नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया ने फास्टैग की केवाईसी अपडेट करने की डेडलाइन खत्म कर दी गई है इससे पहले 29 फरवरी को आखिरी तारीख रखी थी। अब देखना ये होगा की एनएचएआई फास्टैग केवाईसी अपडेट की डेडलाइन को आगे बढ़ाता है या नहीं।

 

 

GST के नए नियम: आज से जीएसटी के नियम में भी बड़े बदलाव होने वाले हैं जिसके तहत अब 5 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने वाले व्यापारी बिना ई-चालान के ई-वे बिल जारी नहीं कर पाएंगे।

 

Also Read: CG News: शादी के 2 दिन बाद मातम में बदली परिवार की खुशियां, युवक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

SBI क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम: इस महीने एक और बड़ा बदलाव किया गया है जिसमें एसबीआई क्रेडिट कार्ड में बदलाव करने का फैसला लिया गया है।

 

New Rules March 2024 : 14 दिन बैंक बंद: मार्च के इस पूरे महिने में14 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा। अगल बैंक से जुड़े काम करवाने है तो बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर ही घर से निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button