रायगढ़

Raigarh News: मुर्गा, मटन और मछली के बिक्रेता पहुँचे कलेक्टर जनदर्शन में इतवारी बाजार में दुकान स्थिर रखने लगाया फरियाद

Raigarh News : पिछले दिनों नगर निगम के कर्मचारियों ने इतवारी बजार में मटन, मुर्गा, और मछली बेचने वाले फुटकर विक्रेताओ को दुकान लगाने से मना कर दिया है वही नगर निगम के कर्मचारियों का दलील है की क्षेत्र में काफी ज्यादा बदबू एवं गदगी होती है सवाल यह भी बनता है की इतवारी बजार शहर का एकलौता सप्ताहिक बजार है यहाँ पर भीड़ लगना लाजमी है इस वजह से मटन मुर्गा एवं मछली के बिक्रेता दुकान लगा रहे है अब अचानक हटा देने कहा से उचित है यह भी कहना लाजमी नहीं होगा की नगर निगम को सफाई के नाम से फुटकर विक्रेताओं सेटेक्स लेना चाहिए लेकिन वहा से हटाना गलत होगा।

Also Read: CG News राजिम मेले में ड्यूटी पर तैनात जवान का मिला शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

इसी मांग को लेकर इतवारी बाजार इतवारी बजार के फुटकर विक्रेता कलेक्टर जनदर्शन में अपनी फरियाद लेकर पहुँचे थे उन्होंने कहा की रायगढ़ इतवारी बजार में बरसों से मांस मछली व मुर्गा पसरा ज़ब से इतवारी बाजार संचालित हो रहा है हम सभी वहां पर पसरा लगाते आ रहे हैं और वही हम हमारे जीवन यापन का एकमात्र साधन है कल से हमें नगर निगम रायगढ़ द्वारा यह बोला गया कि तुम लोग अब से यहां पर अपना पसरा नहीं लगा सकते जबकि हम फरवरी में प्रवचन हम सभी का वेंडर कार्ड नगर निगम द्वारा बनाया हुआ है हम लोग इसी बाजार से अपना परिवार का पालन पोषण करते आ रहे हैं यदि हमें पसरा लगाने नहीं दिया जाएगा तो हम सब बेरोजगार हो जाएंगे जिससे हमारे परिवार के स्थिति भूखे मरने की आ जाएगी हम लोग के पास इसके अलावा और कोई कार्य नहीं है

Also Read: Raigarh News : वार्ड विजेता कप 2024 क्रिकेट प्रतियोगिता का आरएसएस जिला प्रचारक एवं डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने किया शुभारंभ 

मछली और मुर्गा के पसरा से जो भी वेस्ट पदार्थ उत्पन्न होता है उसे अपने साथ घर ले जाते हैं और उसे निर्धारित स्थान स्थान पर डिस्पोज कर दिया जाता है इसके बावजूद निगम के द्वारा हम पर दोषारोपण किया जा रहा है कि हमारे द्वारा गंदगी की जाती है जबकि पूर्व में निगम के द्वारा इतवारी बाजार में कचरा गाड़ी आ जाता था उसे सभी वेस्ट पदार्थ को हमारे द्वारा डाल दिया जाता था परंतु निगम द्वारा यह भी बंद कर दिया गया।

Raigarh News : अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि हम सभी की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए हमें पसरा लगाने की अनुमति देने की कृपा करें ताकि हम अपने परिवार का उचित तरीके से पालन पोषण कर सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button