छत्तीसगढ़

Korba News : सट्टा खेलाने वाले संकेत अग्रवाल को साइबर सेल एवं चौकी सीएसईबी ने की कारवाई…

Korba News -जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के अवैध शराब, गांजा,एवं जुआ, सट्टा पर कार्यवाही के निर्देशन पर

Also Read: Lady Teacher Caught in School: स्कूल में पति के साथ ऐसा काम कर रही थी मैडम, कलेक्टर साहब ने दोनों को पकड़ा रंगे हाथों

पुलिस टीम के द्वारा पहले भी सट्टा के तीन प्रकरणों में सट्टा खेलने वालों पर कार्यवाही किया गया है उनके निशान देही पर सायबर सेल कोरबा एवं चौकी सीएसईबी को सूचना मिला कि TP नगर कोरबा का संकेत अग्रवाल दादूराम हार्डवेयर दुकान के सामने अपने मोबाइल में ऑनलाइन रूपए पैसे का दाव लगाकर हार जीत का जुआ सट्टा खेल रहा है कि सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा (रा पु से) नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का (रापुसे) के मार्गदर्शन में घटना स्थल TP नगर कोरबा दादूराम हार्डवेयर दुकान के सामने पहुंचकर घेराबंदी किये जो मुखबीर द्वारा बताए गये दादूराम हार्डवेयर के सामने एक व्यक्ति मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम संकेत अग्रवाल उम्र 30 वर्ष पता TP नगर पाटीदार भवन के पीछे सीएसईबी कोरबा होना बताया जिसके कब्जे से रखें एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन को चेक करने पर लाइव बुकी नामक ऑनलाइन सट्टा आईडी बनाकर रूपए पैसे का दावा लगाकर सट्टा खेलते हुए मिला संकेत अग्रवाल से इस संबंध में पूछताछ किया गया उसने सट्टा खेलना स्वीकार किया। संकेत अग्रवाल के कब्जे से एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल को जप्त किया जाकर कब्जा पुलिस लिया गया। जो आरोपी का कृत्य जुआ/सट्टा एक्ट के अंतर्गत दंडनीय अपराध का होना पाये जाने से विधिवत कार्यवाही की गई।

 

नाम आरोपी:-

Korba News : संकेत अग्रवाल उम्र 30 वर्ष पता TP नगर पाटीदार भवन के पीछे चौकी सीएसईबी जिला कोरबा (छ.ग.)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button