रायगढ़

Raigarh News : बिजली उत्पादन में एनटीपीसी लारा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Raigarh News :  वित्त वर्ष 2023-2024 में सभी पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एनटीपीसी लारा स्टेशन द्वारा अबतक का सर्वश्रेष्ठ बिजली उत्पादन किया गया है। दिनांक 30 मार्च 2024 तक लारा स्टेशन द्वार 83.58 प्रतिशत प्लांट लोड के साथ 11713 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पदन किया गया है, जो की अबतक का वार्षिक सर्वश्रेष्ठ उत्पादन है। पिछले साल वित्तवर्ष 2022-23 में एनटीपीसी लारा द्वारा 83.37 प्रतिशत प्लांट लोड के साथ 11685 मिलीओन यूनिट बिजली उत्पादन किया गया था। इस उपलब्धि के लिए परियोजना प्रमुख श्री अखिलेश सिंह ने धन्यवाद देते हुए बताया है की यह उपलब्धि सभी कर्मचारीयों की कठिन परिश्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा से ही हासिल हुआ है। लारा जैसी नई परियोजना के लिए यह उपलब्धि उत्साहप्रद है, आनेवाले दिनों में एनटीपीसी लारा परियोजना ऐसी कई नई ऊंचाइयों हो छूएँगी।

Also Read: Vande Bharat Tren : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग, लोगों में मची अफरा तफरी 

 

Raigarh News : ज्ञात हो एनटीपीसी लारा परियोजना से उत्पादित बिजली का आधा हिस्सा सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य को ही सप्लाइ की जाती है एवं बाकी बिजली मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दमन एवं दीव, दादरा एवं नगर हवेली है । बिजली उत्पादन के अतिरिक्त नैगम सामाजिक दायित्व के कार्यो में भी एनटीपीसी लारा द्वारा सामुदायिक विकास जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आधारभूत सारंचना का विकास के अंतर्गत अनेक कार्य किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button